जैकलीन को पसंद है रॉयल लाइफ...
बॉलीवुड एकट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं
जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड की काफी टैलेंटड एक्ट्रेस में शामिल हैं
साल 2009 में इन्होंने फिल्म 'अलादीन' से अपेन करियर की शुरूआत की थी
जैकलीन एक रॉयल लाइफ जीना पसंद करती हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन के पास करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है
जैकलीन एक फिल्म के लिए तकरीबन 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में जैकलीन की साल भर की इंकम 9.5 करोड़ रुपए थी
जैकलीन की एक महीने की कमाई 50 लाख से 1 करोड़ है
वहीं जैकलीन की वार्षिक कमाई 8 करोड़ के आसपास की है
आइटम सॉन्ग करने के लिए जैकलीन 1.5 से 2 करोड़ रुपये लेती हैं
जैकलीन का श्रीलंका के कोलंबो में उनका अपना रेस्टोरेंट भी है
श्रीलंका में साउथ कोस्ट के पास जैकलीन का अपना खुद का एक आइलैंड भी है
जैकलीन के पास रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़िया भी हैं
इनके पास मर्सिडीज मेबैक, जो लगभग 2.50 करोड़ रुपये की है
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन के मुम्बई वाले घर की कीमत 7 करोड़ रुपये हैं
सोफी चौधरी के बोल्ड लुक के लिए यहां क्लिक करें...
Read More