पहली बार इटली को मिली महिला PM जियोर्जिया मेलोनी

जॉर्जिया मेलोनी एक 'बिजनेस फ्रेंडली' व्यवस्था का समर्थन करती है

जॉर्जिया की सफलता देश में एक बड़े परिवर्तन की तरह है

जॉर्जिया मेलोनी ने एक टीनेज एक्टिविस्ट के तौर पर राजनीति में अपना करियर शुरू किया था

वे साल 1998 से 2002 तक रोम प्रांत की पार्षद रहीं

इसके बाद जॉर्जिया यूथ एक्शन की अध्यक्ष बनीं

साल 2008 में जियोर्जिया मेलोनी को बर्लुस्कोनी कैबिनेट में यूथ मिनिस्टर नियुक्त किया गया था

ये जिम्मेदारी उन्होंने साल 2011 तक निभाई

साल 2012 में मेलोनी ने ब्रदर्स ऑफ इटली (FdI) की सह-स्थापना की और 2014 में इसकी प्रमुख बनीं

2018 के आम चुनावों में मेलोनी की पार्टी ने टोटल वोटों का केवल 4 प्रतिशत हासिल किया था

हालांकि वर्तमान में 24 प्रतिशत से ज्यादा वोटों पर काबिज़ मानी जा रही हैं

जॉर्जिया मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी पिछले 18 महीनों से विपक्ष में एक अकेली पॉलिटिकल पार्टी है

मेलोनी ने यूक्रेन संघर्ष को लेकर रूस के खिलाफ ब्लॉक के प्रतिबंधों का भी पुरजोर समर्थन किया है

45 वर्षीय जॉर्जिया की पार्टी कभी सरकार में नहीं रही हैं

इटली में 77 साल में 70 बार सत्ता परिवर्तन हुआ है

तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का राजनीतिक सफर...