इश्कबाज की एक्ट्रेस जल्द कर रही हैं इस एक्टर संग सगाई

एक्ट्रेस शुभा राजपूत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं

शुभा राजपूत सीरियल इश्कबाज में प्रियंका का किरदार निभाते हुए  नजर आ चुकी हैं

 शुभा राजपूत विभव रॉय के साथ जल्द ही सगाई करने वाली हैं

25 दिसंबर को शुभा राजपूत और विभव रॉय दिल्ली में सगाई करेंगे

शुभा और विभव साल 2019 में वेब सीरीज 'प्यार इश्क रेंट' की शूटिंग के दौरान मिले थे

 इसी दौरान दोनों दोस्त बने और एक साल बाद ही डेटिंग शुरू कर दी

टीवी कपल की सगाई में अब चार ही दिन बाकी है

शुभा ने बताया कि हम देखेंगे कि चीजें कैसे चलती हैं और हमें अपने काम के शेड्यूल के हिसाब से इसे कैसे रखना है

एक्ट्रेस ने कहा कि हमें परिवार और उनकी उपलब्धता के बारे में भी सोचना चाहिए

एक्ट्रेस ने कहा अभी के लिए हमने सगाई के साथ आगे बढ़ने के बारे में सोचा है

टीवी एक्ट्रेस फिलहाल सगाई के लिए अपने आउटफिट की शॉपिंग में बिजी हैं

एक्ट्रेस का कहना है, 'वैन्यू सहित हर चीज को बुक कर लिया गया है और सबका ध्यान रखा गया है

एक्ट्रेस ने बताया कि आखिरी मिनट के बाद मैं किसी ऐसी चीज की तलाश करूंगी, जो मैंने कल्पना की है

तारा सुतारिया की खूबसूरत और बेदाग त्वचा का राज जानें...