इमरान खान की Ex-वाइफ रेहम खान ने की तीसरी शादी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की Ex-वाइफ रेहम खान ने तीसरी शादी कर ली है.
रेहम खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी तीसरी शादी की जानकारी दी है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जस्ट मैरिड'।
रेहम खान के तीसरे पति का नाम मिर्जा बिलाल बेग है.
रेहम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
शादी के जोड़े में रेहम बेहद प्यारी लग रही हैं.
बता दें कि रेहम की पहली शादी 1990 में एजाज रहमान के साथ हुई थी.
रेहम खान और एजाज रहमान का तलाक 2005 में हुआ था.
पहली शादी से उनके तीन बच्चे हैं.
उसके बाद रेहम खान और इमरान खान की शादी साल 2014 में हुई थी.
हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों का साल 2015 में तलाक हो गया.
बता दें कि रेहम खान पेशे से पत्रकार हैं.
रेहम खान के पति मिर्जा बिलाल बेग भी एक पत्रकार हैं.
यहां देखें नुसरत जहां का हॅाट अवतार...
Read More