करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं

व्रत रखने वाली महिलाएं सारा दिन निर्जल रहकर व्रत रखती हैं

इस दिन भगवान गणेश,चंद्र देवता, भगवान शिव पार्वती और स्वामी कार्तिकेय की पूजा का विशेष महत्‍ होता है

व्रत रखने वाली महिलाओं को उनकी सास सूर्योदय से पूर्व सरगी ‘सदा सुहागन रहो’ के आशीर्वाद के साथ देती हैं

जिसमें फल, मिठाई, मेवे, मट्ठियां, फेनियां, आलू से बनी कोई सब्जी एवं पूरी आदि होती हैं

खाद्य सामग्री शरीर को पूरा दिन निर्जल रहने और शारीरिक आवश्यकता को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करने में सक्षम होती है

जबकि फल में छिपा विटामिन युक्त तरल दिन में प्यास से बचाता है

फीकी मट्ठी ऊर्जा प्रदान करती है और रक्तचाप को नियंत्रित रखता है

मेवे आने वाली सर्दी को सहने के लिए शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं

ये त्योहार न केवल पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है बल्कि सास-बहू का रिश्ता भी इस एक दिन काफी महत्व रखता है

बहू अपनी सास को तोहफे देकर उनसे न केवल आशीर्वाद की कमाना करती है

अपनी सास को ड्राई फ्रूट और मीठा जरूर भेंट करें

आप अपनी श्रद्धानुसार परिवार में सास, ददिया सास, सास समान बुजुर्ग महिला, जेठानी आदि को ये उपहार दे सकतीं हैं

मान्‍यताओं के अनुसार ड्राई फ्रूट और मीठे करवे पारिवारिक सुख का प्रतीक हैं

करवा चौथ के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन देखेने के लिए यहां क्लिक करें...