पोलो टी-शर्ट आपकी भी है फेवरेट तो अब से इसे ऐसे पहनें.

पोलो टी-शर्ट माने हर पुरुष का पसंदीदा पहनावा है.

लेकिन सब पुरुषों को  लुक में पूरे मार्क्स नहीं मिल पाते हैं.

पोलो टी-शर्ट की लंबाई पैंट के पिछली पॉकेट से नीचे नहीं होनी चाहिए.

पोलो टी-शर्ट की बांहें बाईसेप के बीच में होनी चाहिए.

पोलो टी-शर्ट आपके सीने और बाहों पर थोड़ी टाइट हो सकती है लेकिन ज्यादा नहीं.

ये इतनी टाइट हो कि कुछ उंगलियां पोलो टी-शर्ट और स्किन के बीच आसानी से चली जाएं.

आपकी बॉडी जितनी अच्छी होगी, पोलो टी-शर्ट आप पर उतनी ही अच्छी लगेगी.

पोलो टी-शर्ट वैसे तो सिंगल ही पहनी जाती है लेकिन इसे अंडर शर्ट के साथ पहना जाए तो लुक भी अच्छा आ जाता है.

लेकिन इस वक्त टी-शर्ट की ऐसी नेकलाइन चुनें जिससे अंडर शर्ट दिखे ही न.

पोलो टी-शर्ट की कॉलर खड़े करके रखने की आदत छोड़ दीजिए.

पोलो टी-शर्ट पर अगर आप पॉकेट पसंद करते हैं तो आपकी पसंद परफेक्ट है.

चेस्ट पर पोलो का पोगो तो सभी को अच्छा लगता ही है.

पोलो टी-शर्ट में सभी बटन खोलकर रखने की आदत है तो ये आदत गलत है.

पुरुषों के बाल स्ट्रेट करने के लिए घरेलू उपाय...