इन टिप्स से मिनटों में हटाएं डार्क सर्कल

कंप्यूटर और लैपटॉप के आगे बैठने से हमारी आंखों थक जाती हैं

इससे आंखों पर न सिर्फ स्ट्रेन और आंखों में जलन भी होती है

आंखों के नीचे काले घेरों से आपकी उम्र ज्यादा दिखाई देने लगती है

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बहुत भद्दे लगते हैं

कई बार सिर्फ सोने की वजह से भी ऐसा हो जाता है

आंखों के सूजन को कोल्ड कम्प्रेस के इस्तेमाल से कम कर सकते हैं

बर्फ और कंप्रेशन की मदद से दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है

चम्मच को ठंडा करके आंखों पर लगा सकते हैं

ऐसा करने से आंखों की सूजन और कालापन दूर होता है

ऐसा करने से आंखों की सूजन और कालापन दूर होता है

आंखों के काले घेरे को हटाने में टी बैग्स बहुत असरदार हैं

बचे हुए टी-बैग्स को फ्रिज में ठंडा करके आंखों में लगाएं

हाइड्रेटिंग मास्क आंखों को राहत पहुंचाने का काम कर सकते हैं

एलोवेरा के फायदे के साथ नुकसान जानें यहां…