डेड स्किन
हटाने के लिए बेस्ट हैं ये घरेलु नुस्खें...
धूप,मिट्टी, प्रदूषण के कारण स्किन पर डेड स्किन जमा हो सकती हैं
हफ्ते में एक बार ही चेहरे को स्क्रब या एक्सफोलिएट करें
स्किन को ज्यादा एक्सफोलिएट करने से ब्रेकआउट्स हो सकते हैं
नारियल तेल में शक्कर मिलाकर स्क्रब का इस्तेमाल करने से डेड स्किन हटने लगती है
ग्रीन टी और शक्कर स्किन के लिए फायदेमंद होती है
पिघला हुआ साबुन, शक्कर और जोजोबा तेल के क्यूब्स बनाकर स्किन पर रगड़ें
ब्राउन शुगर, नारियल का तेल और शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं
पपीते के गूदे में चीनी मिलाकर स्क्रब लगा सकते हैं
दानेदार शक्कर, नारियल का तेल, नींबू का रस मिलाकर स्किन पर मलें
डेड स्किन को हटाने के लिए कच्चे दूध में सूजी मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें
ओट्स में लस्सी मिलाकर गाढ़े पेस्ट से चेहरे को स्क्रब करें
पीसा हुआ बादाम और शहद से बने स्क्रब को चेहरे पर लगाएं
स्क्रब हमेशा 1-2 मिनट हल्के हाथ से किया जाता है
आंखों के करीब स्क्रब कभी ना करें
ड्राईफ्रूट्स खाने के क्या हैं फायदे, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More