पार्लर जैसा पेडीक्योर घर में ही करें...
चेहरे के साथ ही हाथों पैरों की देखभाल भी बेहद जरूरी है
पैर अक्सर ही डेड स्किन और टैनिंग से खराब दिखने लगते हैं
घर में पेडीक्योर करने के लिए चावल के आटे की जरूरत होती है
चावल का आटा नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है
एंटी टैनिंग घोल बनाने के लिए मिक्सी के जार में नहाने वाले साबुन को भी पीस लें
अब साबुन को किसी प्लेट में निकालकर रख लें
साबुन के पाउडर के साथ चावल के आटे का पाउडर मिला लें
अब इस मिश्रण को किसी टब में डालें
इस टब में हल्का गुनगुना पानी डालकर मिक्स कर लें
अब इस पानी में पैरों को करीब दस से पंद्रह मिनट तक डुबोकर रखें
पैरो को टब से बाहर निकालकर ब्रश और गुनगुने पानी की मदद से पैर साफ करें
अब बचे हुए पाउडर वाले मिश्रण से टैनिंग वाले हिस्से को हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें
धीरे-धीरे साफ करने के बाद पैर को साफ पानी से धो लें
धीरे-धीरे साफ करने के बाद पैर को साफ पानी से धो लें
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए रोजाना रात में लगाएं ये चीजें, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More