बस 10 मिनट में बनाएं घर में यम्मी चॉकलेट्स...

चॉकलेट्स हर किसी को बहुत ही पसंद होता है

ऐसे में घर पर चॉकलेट बनाना सिख लें तो अपनी मनपसंद चॉकलेट्स बना कर खा सकते हैं

चॉकलेट्स बनाने के लिए सामग्री:-

नारियल का तेल कोको बटर: 3/4 कप  चीनी पाउडर: 1 कप कोको पाउडर: 3/4 कप  दूध पाउडर: 1/3 कप  वनीला एसेन्स: 1 चम्मच

चॉकलेट्स बनाने की विधि:- 

सबसे पहले गैस पर बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रख दें

पानी गर्म होने के बाद उसके ऊपर एक बड़ा सा कटोरा रख दें

फिर उसमें नारियल का तेल डालें

फिर उसमें चीनी डाल दें

अब कोको और दूध पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें

अब इसमें वनीला एसेन्स डाल कर छोड़ दें

चॉकलेट्स अच्छे से मिलने के बाद पूरा स्मूद और सिल्की दिखने लगेगा

फिर अपने मनपसंद डिजाइन में मिक्सचर भर दें

फिर उसे प्लेट में निकाल लें और उसके ऊपर हल्का चीनी सा पाउडर डाल दें

अब हमारी चॉकलेट्स बनकर बिल्कुल तैयार हैं

रसगुल्ले की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें...