स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर पर बनाएं बूंदी के लड्डू

बूंदी के लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब मिठाई है

बूंदी के लड्डू पूजा या किसी पर्व पर तो यह जरूर बनाए जाते हैं

बूंदी के लड्डू बनाने की विधि

लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को छलनी से छान लें

अब बेसन को एक बाउल में ले उसमें थोड़ा सा पानी और तेल डालकर एक घोल तैयार कर लें

ध्यान रखें कि घोल में गाठें और दाने न रह जाएं

घोल को अच्छे से फेट कर रख लें

अब चाशनी बनाने के लिए एक बर्तन में चीनी और पानी को डालकर गैस पर रख दें

कुछ देर बाद हाथ में लेकर चेक कर लें कि चाशनी में तार बन रहा है या नहीं

अब एक कड़ाही लें उसमें घी डालकर गैस पर गरम करने के लिए रख दें

अब एक करछी को कड़ाही के ऊपर रखें और बने हुए बेसन के घोल को करछी के छेद में से कड़ाही में डालते रहें

बूंदी कड़ाही में डल जाए तो उन्हें हल्का ब्राउन होने तक तल लें और फिर प्लेट में निकाल लें

सभी बूंदी इसी तरह तैयार कर लें

बूंदी को ठंडा होने पर उसे चाशनी में डाल दें साथ ही पिस्ते के कटे हुए टुकड़े भी डाल दें

कुछ देर के लिए इन्हें कड़ाही में ही छोड़ दें

सारी बूंदी से इसी तरह लड्डू बनाते रहें और प्लेट में रख लें

घर पर जानें पिज्जा बनाने कि रेसिपी