यूं बढ़ाएं स्मार्टफोन का बैटरी बैक-अप, अपनाएं ये आसान तरीके...

फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद इस्तेमाल न करें

फोन की बैटरी को 20 % से कम कभी नहीं होने दें

फोन चार्जिंग के वक्त ब्लूटूथ या वाई-फाई बंद कर दें

बैटरी की लाइफटाइम बढ़ाने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर चार्ज करते रहें

बैकग्राउंड में चल रहे एप फोन को स्लो करते हैं

ओवरनाइट चार्जिंग से फोन की बैटरी और स्पीड पर गहरा असर पड़ता है

चार्जिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए फोन को एयरप्लेन मोड पर चार्ज करें

लोकल केबल के इस्तेमाल से बचें, इससे आपके मोबाइल बैटरी डैमेज होती है

फोन की अच्छी स्पीड  के लिए ऑरिजनल केबल और अडैप्टर से ही चार्ज करें

मक्खियों को घर से भगाने के आसाम तरीके को जानने के लिए यहां क्लिक करें