एसिड हमला होने पर या केमिकल से जल जाएं तो ये नुस्खें जरूर अपनाएं
भारत जैसे देशों में हर साल एसिड हमले काफी बढ़ रहे हैं
एसिड हमले के बाद पीड़िता की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है
जिस जगह एसिड से जला है उस जगह को पानी से पहले अच्छे से धोएं
भूल से भी गंदे पानी से नहीं धोएं क्योंकि इससे चेहरे पर स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है
इसलिए जब भी धोएं तो साफ और खारे पानी से ही धोएं
एसिड हमले में आंख भी प्रभावित हुए हैं तो उसे बिल्कुल भी न रगड़ें
जलन कम करने के लिए आंखों पर धीरे-धीरे पानी मारें
कोई भी गहना पहने हैं तो उसे उतार दें
एसिड से जले हुए जगह में अगर आप सोना पहने हैं तो उसे सबसे पहले उतार दें
स्किन में किसी भी तरह के इंफेक्शन या गंदगी से बचाने के लिए sterilized gauze का इस्तेमाल करें
जले हुए जगह पर कोई भी क्रीम, मलहम, टूथपेस्ट, तेल या मक्खन न लगाएं
ठंडे पानी या बर्फ से न धोएं
फफोले को खोलें को टच न करें
Acne की समस्या से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे...
Read More