घरों में कबूतरों ने मचा रखी है तबाही तो अपनाएं ये टिप्स.

अगर घरों में कबूतर ज्यादा हैं तो आपको परेशानी जरूर होती होगी.

कबूतर आमतौर पर घरों को बहुत गंदा करते हैं.

उनकी बीट बालकनी, कुर्सी, फर्श, खिड़की और पेड़-पौधों में पड़ी रहती है.

कबूतर खाने और घोंसला बनाने की जगह ढूढ़ने के लिए आपके घर तक पहुंच जाते हैं.

कबूतर ऐसी जगह पर ज्यादा जाते हैं जहां खाना ज्यादा हो.

अगर आपके गार्डन एरिया में सब्जियां आदि लगे हो तो प्रोटेक्टिव शेड लगा दें.

ग्रीन रंग का कपड़ा कबूतरों से बचाएगा.

कई लोग अपने गार्डन में बर्ड फीडर लगा लेते हैं.

अगर बार-बार कबूतर आपके गार्डन में आ रहे हैं तो उनपर पानी जरूर डाल दें.

ऐसे में अगर आप दो-चार बार उन्हें उड़ाएंगे तो वो डर के कारण गार्डन को खराब करना बंद कर देंगे.

अंडे के छिलकों के पास कबूतर ज्यादातर नहीं आते हैं.

ये एक DIY रेमेडी है जो कबूतरों के लिए अस्थायी इलाज हो सकता है.

गार्डन में मौजूद छोटे कीड़ों को खाने ही कबूतर आते हैं.

गन्ने के रस से कैसे तैयार करें गुड़, देखिए यहां...