दीवाली के बाद पॉल्युशन से बचने के लिए इस तरह रखें स्किन का ख्याल

प्रदूषण में मौजूद गंदगी स्किन पर जमा होकर एक्ने या पिंपल्स का कारण बन सकती है

हवा में मौजूद पॉल्युशन पार्टिकल्स स्किन को डार्क और बेजान बनाने का काम करते हैं

ऐसे में आपको स्किन पर ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन लगानी चाहिए

इसमें मौजूद तत्व स्किन को गंदगी से बचाती है साथ ही उसे हील करने में भी मदद करती है

इस दौरान जेल बेस्ट सनब्लॉक क्रीम का इस्तेमाल भी बेस्ट साबित हो सकता है

स्किन पर लोशन लगाने से पहले उसे गुलाब जल से हाइड्रेट जरूर करें

इसके अलावा रात में सोने से पहले चेहरे और हाथ की स्किन को गुलाब जल से जरूर साफ करें

स्किन को हवा में मौजूद जहरीले कणों से बचाने के लिए कैलामाइन युक्त लोशन लगाएं

इसके तत्व स्किन को वायु प्रदूषण से सुरक्षित रखने का काम करेंगे

वायु प्रदूषण के बढ़ते हुए असर को देखते हुए आपको इस नुस्खे को दिन में दो बार ट्राई करना चाहिए

फेस को वॉश करने और सनस्क्रीन के अलावा भी त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है

इसके लिए आपको फेस पैक का रूटीन फॉलो करना है

आप एलोवेरा जेल या दूसरी चीजों का फेस पैक या मास्क बना सकते हैं

सर्दियों को अपने होंठों पर लाना चाहते हैं निखार, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे...