केले और ओट्स का ये नाश्ता, बस मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा

जानिए क्या है इसे बनाने का तरीका

एक बर्तन में दूध और पानी मिला लें

इससे ओट्स में क्रीमी कंसिस्टेंसी आएगी

अब दूध में उबाल आने दें

रोल्ड ओट्स को गर्म दूध में डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें

इसमें गुड़ या शुगर पाउडर मिलाएं

ओट्स को इसमें कुछ देर तक पकाएं

अगर ओट्स गाढ़ा नहीं खाना चाहते तो इसमें आधा कप एक्स्ट्रा दूध मिला सकते हैं

जब ओट्स पक जाए तब इसे एक बाउल में डालें

बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे तवे पर रोस्ट करें

इसे ड्राई रोस्ट ही करें, इससे अच्छा क्रिस्पी टेक्सचर आएगा

अब केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

ओट्स को केले की स्लाइसेस और रोस्टेड बादाम से गार्निश करके सर्व करें

इसमें आप चाहें तो दूसरे फल जैसे सेब या आम भी मिला सकते हैं

ड्राईफ्रूट्स खाने के क्या हैं फायदे, जानने के लिए यहां क्लिक करें...