पेट कम करन के घरेलू उपाय...

कई लोग अपने निकले हुए पेट को लेकर काफी परेशान रहते हैं

उन्हें ऐसा लगता है कि कोई भी कपड़े उन पर अच्छे नहीं लगते हैं

हर समय वे लोग अपने निकले हुए पेट के बारे में सोचते रहते हैं

इसको अंदर करने के लिए वो कई तरह के उपाय करते रहते हैं

पेट कम करने के लिए डाइट प्लान में थोड़ा बदलाव करना चाहिए

सोयाबीन, टोफू, नट्स जैसे फूड्स से पेट के चारों ओर फैट जमा नहीं होता

अजवाइन की पत्ती के सेवन से पेट की चर्बी कम होती है

खीरे के सेवन से बेली फैट को भी कम किया जा सकता है, इसमें 96 प्रतिशत तक पानी ही होता है

टमाटर खून में लिपिड कम करने का काम करता है, जो कि बेली फैट कम करने में मददगार साबित होता है

सेब में मिलने वाला फाइबर, फीटोस्ट्रॉल, फ्लेवोनॉयड्स और बीटा-कैरोटीन बैली फैट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

अनानास में ब्रोमीलेन नामक एंजाइम पाया जाता है, ये तत्व पेट को फ्लैट करने में मददगार होता है 

 पेट की चर्बी कम करनी है तो डाइट में अजवाइन की पत्त‍ियों को शामिल करें

आहार में प्रतिदिन अलग-अलग तरह की बीन्स का सेवन करने से भी चर्बी घटती है

जानिए ब्लैक टी के फायदे...