हमेशा रहना चाहते हैं जवान, ये 10 जबरदस्त पैंतरे आएंगे काम!

आज हर कोई चाहता है कि वो जवान दिखे फिर चाहे हर दिन उसकी उम्र ढल ही क्यों न रही हो.

इसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल सहित तमाम अन्य चीजों में कई सुधार करने होंगे.

हेल्दी डाइट स्वस्थ जीवनशैली, आपको जवान दिखाने में मदद करती है. इसके लिए डेली एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है.

स्माइल बनाए रखें हर स्थिति में चेहरे पर बरकार स्माइल आपको और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है, ये आपका ज्यादा प्रभावशाली चेहरा पेश करती है.

बॉडी लैंग्वेज का ख्याल बॉडी लैंग्वेज बहुत जरूरी होती है. ये आपकी पर्सनालिटी में निखार लेकर आती है, जिससे आप और भी ज्यादा यंग दिखते हैं.

सही वस्त्रों का चयन अच्छे कपड़े पहने, सही वस्त्रों का चुनाव आपकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाता है. साथ ही ये आपकी रंगत बढ़ाता है.

बालों का ध्यान रखें बाल आपकी पर्सनालिटी में काफी ज्यादा अहम भूमिका निभाते हैं. लिहाजा साफ और सेट बालों से आप जवान दिख सकते हैं.

जागरुक रहें नई चीजें सीखते पढ़ते रहें और अपने सर्कल में दिलचस्प विषयों पर चर्चा करने की कोशिश करें.

नींद है जरूरी हर दिन 7-8 घंटे की नींद लें. सोते समय बेडरूम में पूरा अंधेरा रखें.

एक्सरसाइज करें हफ्ते में 4-5 दिन एक्सरसाइज जरूर करें. आप रोड बाइकिंग, माउंटेन बाइकिंग, टेनिस, स्विमिंग का अभ्यास भी कर सकते हैं.

ग्रीन टी पिएं ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इससे आपकी स्किन डैमेज होने से बचेगी और आप यंग बने रहेंगे.

ड्राइ फ्रूट्स खाएं काजू बादाम और अलसी के बीज में विटामिन ए और अच्छा फैट पाया जाता है. यह आपकी स्किन को हाइड्रेड रखेगा जिससे आपकी जवानी बनी रहेगी.

रिलेशनशिप में कैसे जीते पार्टनर का विश्वास?