इन 10 टिप्स को अपनाकर पूरे दिन रहें एक्टिव

रोज खूब सारा पानी पिएं और कैलोरी फ्री चीजें खाएं

सुबह ब्रेकफास्ट जरूर करें

ब्रेकफास्ट न करने से कई बीमारियां होती हैं

रात के स्नैक्स को लेते समय थोड़ा चूजी बनें

दिन भर में कुछ कुछ खाते रहें, खाने के बीच लंबा गेप नहीं होना चाहिए

खाने में प्रोटीन जरूर शामिल करें

खाने में मसालेदार चीजों को कम इस्तेमाल करें

खाने के दौरान लाल, हरे संतरी रंग की चीज जरूर लें

खाने में गाजर, संतरा और हरी सब्जियों को शामिल करें

वजन कम करना चाहते हैं तो खाने में नमक की मात्रा कम इस्तेमाल करें

खाना खाने से पहले वेजिटेबल सूप लेना चाहिए

कैलोरी काउंट को छोड़कर सिर्फ पोषक तत्वों के बैलेंस वाली डाइट लेनी चाहिए

दिनभर में फ्रूट्स और वेजिटेबल्स जरूर खाएं

समय पर डिनर जरूर करें

दुबलेपन को कैसे करें दूर,जानने के लिए यहां क्लिक करें...