घर में आखिर कितना सोना, पैसा रख सकते हैं कि इनकम टैक्स का छापा न पड़े...

इनकम टैक्स रेड आयकर कानून की धारा 132 के तहत आती है

इसके तहत अधिकारी किसी भी व्यक्ति के बिजनेस या घर पर छापा मार सकते हैं

रेड किसी भी वक्त हो सकती है

रेड कितनी देर तक चलेगी यह भी पता नहीं होता है

अधिकारी इन चीजों को एसेट नहीं कर सकते हैं

खाता बुक में घोषित किए गए एसेट को कब्जा नहीं कर सकते हैं

डेली खर्च को एसेट में नोट किया गया हो, उन पर सवाल नहीं उठा सकते हैं

हर विवाहित महिला को 500 ग्राम सोना रखने का अधिकार है

अविवाहित महिला को 250 ग्राम सोना रखने का अधिकार है

पुरुषों को 100 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति है

2 लाख रुपये से अधिक कैश में खरीददारी करने की अनुमति नहीं है

30 लाख रुपये से अधिक नकद मिलने पर रेड हो सकती है

कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से 20 हजार से अधिक कैश का लेन-देन नहीं कर सकते हैं

घर में रखे पैसों का हिसाब नहीं होने पर इनकम टैक्स कानून की धारा 137 के तहत जुर्माना हो सकता है

दिल्ली की रामलीला का इतिहास जानने के लिए यहां क्लिक करें...