घर बैठे प्रेग्नेंसी का पता कैसे लगाएं?

आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप घर पर ही पता कर सकती हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं

टूथपेस्ट टेस्ट

कोलगेट में पेशाब मिलाकर भी आप प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं।

अगर यूरिन मिलाने पर टूथपेस्ट का रंग नीला हो जाता है तो आप प्रेंग्नेट हो सकती हैं।

विनेगर

विनेगर में यूरिन (पेशाब) मिलाकर प्रेंग्नेसी टेस्ट किया जाता है।

विनेगर में यूरिन मिलाने के बाद अगर इसका रंग बदल जाता है तो हो सकता है कि आप प्रेंग्नेट हों।

 कांच के ग्लास

कांच के ग्लास में यूरिन डालकर कुछ देर रख दीजिए. अगर आप प्रेंग्नेट होंगी तो कुछ देर बाद पानी में सफेद परत दिखाई देगी।

ब्लीच टेस्ट

ब्लीच के सहारे भी आप प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती हैं, किसी बर्तन में थोड़ी ब्लीच लें और इसमें पेशाब मिला दें।

अगर इसमें बुलबुले दिखाई देते हैं तो आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं।

चीनी से टेस्ट

किसी बर्तन में चीनी लेकर इसमें थोड़ी पेशाब मिलाएं। अगर चीनी आपस में चिपक जाती है तो गर्भवती हो सकती हैं।

साबुन

साबुन में भी प्रेंग्नेसी टेस्ट किया जा सकता है, अगर साबुन में पेशाब मिलाने पर बुलबुले बनते हैं तो ये प्रेग्नेंसी के लक्षण हैं।

चम्पा फूल के फायदे जानने के लिए क्लिक करें...