फटे होंठों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
ठंड के मौसम में ज्यादातर लोगों को होंठ फटने की शिकायत रहती हैं.
ऐसे में इनकी नमी को बरकरार रखने के लिए होंठों का ख्याल रखना जरूरी है.
आज हम आपको फटे होंठों को सही करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
फटे होंठों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अधिकतर चीजें हमारे घर पर ही मौजूद होती हैं.
शहद हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता हैं, शहद लगाने से हमारे होंठ भी मुलायम हो जाते हैं.
अगर आपके होंठों में फटी दरारें पड़ रही है तो शहद का इस्तेमाल जरुर करें.
दूध का मलाई भी हमारे फटे होंठों के लिए अच्छा होता हैं.
आप डेली सोने से पहले अपने होंठों पर मलाई लगाएं और थोड़ी देर तक होंठों की मालिस करें.
मालिस करने से फटे होंठों की समस्या ख़त्म होगी और होंठ भी मुलायम होंगे.
अगर आपको फटे होंठ से जल्दी ही छुटकारा पाना है तो आप दो चुटकी शक़्कर में दो बूंद शहद को मिलाकर होंठों पर लगाएं.
इससे होंठों से निकलने वाली खराब स्किन निकल जाएगी साथ ही होंठ मुलायम होंगे.
नारियल का तेल हमारे बालों के साथ- साथ हमारे होठों के लिए भी काफी असरदार होता हैं.
जब भी आपका होंठ खुरदुर्दा हो आप इसे लगा कर आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
ठंड में घी खाने के फायदे...
Read More