सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन देने के लिए घर में ही बनाएं मॉइश्चराइजर

सर्दी के मौसम में त्वचा का रूखा होना आम समस्या है

खासकर महिलाओं और बच्चों की त्वचा में रूखेपन की समस्या अधिक होती है

स्किन को नैचरल केयर देने के लिए घर में ही मॉइश्चराइजर बना सकते हैं

ग्लिसरीन, गुलाबजल, नींबू का रस

ये सभी चीजें स्किन को केमिकल युक्त होते हैं जो कोई साइडइफेक्ट नहीं देती हैं

ये स्किन में गहराई तक जाकर त्वचा को नमी और पोषण देती हैं

साथ ही स्किन मॉइश्चर को लॉक करने का काम भी करती हैं

ग्लिसरीन और गुलाबजल को बराबर मात्रा में लेकर एक कांच की शीशी या जार में भर लें

यदि आपने आधा कप मिक्स तैयार किया है तो इसमें आपको नींबू का रस एक चम्मच डालने की जरूरत होगी

ग्लिसरीन और गुलाबजल को बराबर मात्रा में लेकर एक कांच की शीशी या जार में भर लें

यदि आपने आधा कप मिक्स तैयार किया है तो इसमें आपको नींबू का रस एक चम्मच डालने की जरूरत होगी

यदि आप एक कप मिक्स तैयार कर रहे हैं तो इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं

इस घरेलू मॉइश्चराइजर को आप कम से कम दिन में दो बार त्वचा पर जरूर लगाएं

ठंडे पानी से नहाने के फायदे...