शरीर को फिट रखने के लिए रोजाना करें तैराकी

आज हम आपको स्विमिंग करने के फायदे बताने जा रहे हैं.

अगर आप अपने शरीर को फिट रखना चाहते हैं, तो आपके लिए तैराकी एक बेहतर वेट लॉस आप्‍शन साबित हो सकता है.

यह न सिर्फ आपके वेट का नियंत्रित रखता है, बल्कि आपकी बोन हेल्‍थ को भी बेहतर बनाता है.

अगर आप एक कारगर कार्डियो एक्सरसाइज की तलाश में हैं, तो स्विमिंग आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

 नियमित रूप से 1 घंटे तैराकी करने से 1 घंटे रनिंग जितनी ही कैलोरी बर्न होती हैं.

दरअसल स्विमिंग सबसे बेहतरीन फुल बॉडी वर्कआउट होता है.

तैरते वक्त आपके पैर लगातार चलते रहते हैं जिससे मांसपेशियां टोन होती हैं.

तैराकी करने से व्‍यक्ति के दिल और श्वसन तंत्र को मजबूती मिलती है.

हाल ही प्रकाशित एक शोध के अनुसार तैरने से ब्लड प्रेशर कम होता और ब्लड शुगर भी नियंत्रित रहती है.

तैराकी ना केवल आपको शारीरिक श्रम करवाती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है.

 यही कारण है कि इसे करने से अनिद्रा जैसी समस्या खत्म होती है और अच्छी नींद आती है.

तैराकी फेफड़ों को मजबूत करती है और उनमें मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में असरदार होती है.

इससे आपको अपनी सांस पर नियंत्रण मिलता है और अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है.

गोभी के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...