जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने शख्सियत हैं.
स्क्रीन राइटर और लिरिस्ट के तौर पर जावेद अख्तर
ने
हिंदी फिल्म जगत में अपनी एक अलग जगह बनाई है.
सलीम खान और उनकी जोड़ी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है.
17 जनवरी को जावेद अख्तर अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए जावेद अख्तर को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.
जब पहली बार जावेद मुंबई आए थे तो उन्हें चार दिनों तक भूखा रहना पड़ा था.
जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था.
जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर शोले जैसी सुपरहिट फिल्म दी.
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म के लिए पहली बार फिल्म के लेखकों को करोड़ों में फीस मिली थी.
जावेद अख्तर वह लिरिसिस्ट हैं जो बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.
जावेद अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं.
जावेद अख्तर अपने करियर में शोले, दुनिया, खेल, डॉन, जंजीर, मिस्टर इंडिया, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है.
जावेद अख्तर को हिंदी फिल्म जगत में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
साल 2007 में जावेद अख्तर पद्म भूषण से नवाजे जा चुके हैं.
इमरान खान ने क्यों बना ली बॉलीवुड से दूरी?
Read More