इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अन्नू कपूर...
अभिनेता और किस्सा गोई अन्नू कपूर का आज जन्मदिन है.
मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्मे अन्नू कपूर का असली नाम अनिल कपूर है.
अन्नू कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरा कर चुके हैं.
अन्नू कपूर को पहला रोल 23 साल की उम्र में मिला था.
दरअसल, अन्नू कपूर एक नाटक में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया रहे थे.
तभी श्याम बेनेगल की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने अभिनेता को अपनी फिल्म मंडी के लिए साइन कर लिया.
अन्नू कपूर को असली पहचान दूरदर्शन के शो अंताक्षरी से मिली.
अन्नू कपूर के पंजाबी पिता गली-नुक्कड़ में परफॉर्म किया करते थे.
वहीं बंगाली मां एक क्लासिकल डांसर थीं और स्कूल में पढ़ाया करती थीं.
लेकिन दोनों की कमाई से परिवार के सदस्यों का पेट भरना मुश्किल हो रहा था.
इसलिए अभिनेता ने कभी स्टॉली लगाकर, तो कभी लौटरी की टिकट बेचकर गुजारा किया.
आज अन्नू कपूर एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए लेते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फनी वीडियो...
Read More