हंसिका मोटवानी के हाथ में रची सोहेल कथुरिया के नाम की मेहंदी
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड ‘सोहेल कथुरिया’ संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
हंसिका की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई है.
हाल ही में उनकी मेहंदी की रस्म पूरी की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
हंसिका मोटवानी जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी रचाएंगी.
हंसिका मोटवानी की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मेंहदी के फंक्शन से पहले हंसिका ने बैचलरेट पार्टी रखी थी.
पार्टी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘बेस्ट बैचलरेट पार्टी’
बता दें कि हंसिका मोटवानी ‘सोहेल कथुरिया’ने ‘एफिल टावर’ के सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.
हंसिका की शादी की खबर सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
ये वेडिंग बेहद रॉयल होने वाली है,मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका और सोहेल की वेडिंग बेहद शाही होने वाली है.
हंसिका के होने वाले पति की बात करें तो सोहेल कथुरिया एक बिजनेसमैन हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल लंबे समय से हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं
यहां देखें कैटरीना कैफ की लेटेस्ट तस्वीरें...
Read More