गाय से जुड़े जानें ये उपाय और खोलें अपनी तरक्की के रास्ते.

हिंदू धर्म में गाय को मां का रुप माना जाता है.

हिंदू धर्म में ऐसा मानते हैं कि गाय में देवताओं का वास है.

गाय आपके जीवन में समृद्धि लाने का स्त्रोत है.

गाय की पूजा अर्चना और छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन में खुशहाली भर देते हैं.

गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास है.

माना जाता है कि गऊ माता कि सेवा मात्र से बहुत सी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है.

घर में सुबह बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं, ऐसा करना बेहद पुण्य का काम बताया गया है.

नित्य सुबह स्‍नान करने के बाद गाय या गऊ माता की पूजा जरूर करें.

जो लोग गाय की पूजा करते है उनसे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न रहती हैं और खूब धन-संपत्ति देती हैं.

शास्त्रों में बताया गया है कि गाय को नित्य नियम से चारा खिलाएं.

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा या पालक या हरी सब्जी खिलाएं,अगर आप संकटों का सामना कर रहें हैं तो इससे बचाव होगा.

गाय की पीठ को सहलाने से रोगों का नाश होता है.

ऐसा करने से आपको सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

गौमूत्र के चमत्कारी फायदे, जानें यहां...