इस गणेश चतुर्थी इन गानों से मचाइये धमाल

गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है।

इस दिन हिन्दू धर्म में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता गणपति बप्पा को घर पर स्थापित किया जाता है।

कई फिल्मों में भी गणेश चतुर्थी के पर्व को बड़े ही धूमधाम से दिखाया गया है।

 आज गणेश चतुर्थी है ऐसे में आज हम आपको बॅालीवुड के गणेश जी के सॅान्ग के बारे में बताने जा रहे हैं।

फिल्म अग्निपथ का 'देवा श्री गणेशा' गाना काफी फेमस हुआ था।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

वॉटेड: सलमान खान और आयशा टाकिया की फिल्म वांटेड को दर्शको ने खूब पसंद किया था।

 वॉटेड फिल्म का गाना 'जलवा' भी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट है।

फिल्म डॉन का मोरया रे गाना आज भी काफी लोकप्रिय है।

 'एबीसीडी' फिल्म के गाने 'शंभू सुताया' में भी गणेस उत्सव को धूमधाम से दिखाया गया है।

इस गाने को सुनने के बाद आप भक्ति में डूब जाएंगे।

जुड़वा-2 का 'सुनो गणपति बप्पा मोरया' गाना आपको इस गणेश चतुर्थी पर जरूर बजाना चाहिए।

इस गाने में वरुण धवन जमकर डांस करते नजर आए थे।

मोदक बनाने की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें...