ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए रोजाना रात में लगाएं ये चीजें

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने  स्किनकेयर रूटीन फॉलो नहीं कर पाते हैं

लोगों को लगता है कि उनके पास समय नहीं है इसलिए वह देखभाल नहीं कर पा रहे

लेकिन नाइट केयर रूटीन आपके फेस को बेहतर के साथ-साथ चमकदार भी बनाएगा

सोने से पहले यदि आप इन फेस मास्क को लगाते हैं तो यह काफी फायदेमंद रहता है

इससे जब आप अगले दिन सुबह उठेंगे तो आपका चेहरा मुलायम और कोमल लगेगा

 1-ग्रीन टी और आलू का फेस मास्क- ग्रीन टी बैग लें, उबलते पानी में डालें फिर आलू का रस इसमें मिलाएं

कॉटन से फेस पर लगाएं और अगली सुबह इसे धो लें

2-हल्दी और दूध का फेस मास्क- सन टैन की समस्या के लिए यह फेस मास्क सबसे बेहतर होता है, बाउल में हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं, फिर इसे मिलाकर अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं

 रात भर लगा रहने दें फिर अगली सुबह इसे धोएं

3- दूध क्रीम और नींबू- दूध क्रीम और छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस पर  लगाएं, सुबह उठकर इसे साफ कर लें

क्रीम आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा, जबकि नींबू आपके निशान को खत्म करने में मदद करेगा

ये सभी फेशियल मास्क आपको सैलून और महंगी क्रीम के खर्चों से छुटकारा दिलाएंगे

इससे आपके चेहरे की चमक भी बनी रहेगी और आपको आपके स्किनकेयर के लिए अलग से समय भी नहीं निकालना पड़ेगा

नो-मेकअप लुक के लिए 5 आसान टिप्स, जानें किन चीजों की पड़ेगी जरूरत...