गलती से भी न करें नींबू का ज्यादा सेवन
नींबू का सेवन हमारे लिए फायदेमंद है
लेकिन, कभी किसी चीज का ज्यादा इस्तेमाल भी परेशानियां पैदा कर सकता है
नींबू में एसिडिक प्रॉपर्टीज काफी ज्यादा पाई जाती है
जरूरत से ज्यादा नींबू पानी का सेवन करने से गला खराब होता है
खट्टी चीजों को अधिक खाने से गले में दर्द और टॉन्सिल्स की समस्या होती है
नींबू के ज्यादा सेवन से ऊपरी परत यानी इनेमल खराब होता है
नींबू से बने प्रोडक्ट का सेवन किया हो तो तुरंत टूथब्रश करने से बचना चाहिए
नॉर्मल वाटर से कुल्ला करना ज्यादा बेहतर होता है
बहुत ज्यादा नींबू पानी पीने से तो उल्टा असर भी हो सकता है
नींबू के अधिक सेवन से एसिड रिफ्लक्स भी होने की संभावना होती है
नींबू के अधिक सेवन से गैस्ट्रोओसोफेगल जैसी बीमीरियां हो सकती है
नींबू के अधिक सेवन से पाचन तंत्र गड़बड़ हो सकता है
नींबू के अधिक सेवन से एक्ट्रीम कंडीशन में उल्टी भी आ सकती है
अदरक के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More