फटी एड़ियों से पाएं इन घरेलू नुस्खों से छुटकारा

फटी एड़ियों से न केवल पैरों की सुंदरता कम हो जाती है, बल्कि दर्द भी होता है

घर में पेडीक्योर करने के आसान टिप्स

सबसे पहले 2-4 कप दूध में थोड़ा सा पानी मिला लें

दूध को उबालें नहीं, केवल गुनगुना करें

अब इसे एक छोटे से टब में डालकर 4 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं

अब करीब 5-10 मिनट के लिए इस मिश्रण में अपने पैरों को भिगो लें

ऐसा करने से डेड स्किन सॉफ्ट हो जाएगी

अब ब्रश की मदद से अपने पैरों और एड़ियों को रगड़ लें

पैर धोने के बाद सूरजमुखी का तेल, नींबू का रस और 3 बड़े चम्मच दरदरी चीनी लें

इस मिश्रण को पैरों की त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें

15 मिनट बाद पैर धो लें

अपने पैरों पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं, फिर हल्के हाथों से पैरों को मसाज दें

फटी एड़ियों को दूर करने के लिए रात को ओइंनमेंट लगाने के बाद सॉक्स पहनना न भूलें

पार्लर जैसा पेडीक्योर घर में ही कैसे करें, जानने के लिए यहां क्लिक करें...