तस्वीरों में देखिए G20 का खूबसूरत नजारा...

देश पहली बार G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है.

जी20 शिखर सम्‍मेलन के लिए देश की राजधानी दिल्‍ली लगभग तैयार है.

दिल्ली के प्रगति मैदान 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है.

विदेशी मेहमानों के स्‍वागत के लिए भारतीय संस्‍कृति झलकाती कलाकृतियां और फव्‍वारे लगाए गए हैं.

इसके लिए दिल्‍ली गेट में जगह-जगह शानदार कलाकृतियां लगाई गईं हैं.

इसके साथ ही राज में यहां तिरंगे के रंग में रंगी कलाकृतियां और फव्‍वारे शोभा बढ़ा रहे हैं.

इसके साथ ही नई दिल्‍ली, चाणक्‍यपुरी समेत कई वीवीआईपी इलाकों में फ्लाईओवर के नीचे भी सौंदर्यीकरण किया गया है.

इसी क्रम में मेट्रो स्टेशन की दीवारों और पिलर को तो बेहद सुंदर ढंग से सजाया गया है.

पार्किंग स्थलों पर भी आकर्षक रंग-रोगन कर उसे नया रुप दिया गया है.

प्रगति मैदान के आसपास की सड़कों पर रंग-बिरंगी लाईटों से रात में भी दिन जैसी जगमगाहट नजर आ रही हैं.

लीला, एरोसिटी, ITC मौर्या और ताज पैलेस समेत कई होटलों के कमरें विदेशी मेहमानों के लिए पहले से ही बुक किए जा चुके हैं.

जिस होटल में जो बाइडेन ठहरे हैं उस होटल में एक दिन का किराया 20 लाख रुपये है.

जी20 के मद्देनजर करीब 300 ट्रेन प्रभावित रहेंगी.

Chandrayaan-3 की लैंडिंग के आखिरी 15 मिनट के अहम पड़ाव...