मॉनसून में दही का सेवन है नुकसानदेह

दही हमारे सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसे खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती

डॅाक्टर्स भी कहते है कि लोगों को अपनी डाइट में दही को शामिल जरूर करना चाहिए

लेकिन क्या आपको पता है बारिश के मौसम में दही खाना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं होता

मॉनसून के महीने में दही में बैक्टीरिया अधिक पनपते हैं. ऐसे में दही खाकर पेट में इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है

बारिश में दही खाने से हो सकता है कफ

ऐसे में व्यक्ति को खांसी, जुकाम आदि परेशान कर सकते हैं

जिन लोगों को आर्थराइटिस की समस्या है और जोड़ों में दर्द रहता है उन्हें बरसात में दही का सेवन नहीं करना चाहिए.

बारिश में दही का सेवन करने से इसे पचाने में समस्या पैदा होती है

मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बारिश में दही खाने से अगले जन्म में गधे के रुप में पैदा होना पड़ता है

आयुर्वद के अनुसार मानसून में दही खाना वर्जित है

लहसुन के फायदे जानने के लिए क्लिक करें...