मॉइस्‍चराइजर लगाने का सही तरीका.

त्वचा को सुंदर, मुलायम बनाने और नमी देने के लिए मॉइस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल किया जाता है.

इससे स्किन स्‍वस्‍थ रहती है और लंबे समय तक जवां दिखती है.

स्किन को हाइड्रेट या पानी की कमी को दूर करने के लिए मॉइस्‍चराइजर लगाया जाता है.

मॉइस्चराइजर लगाने से बेजान त्‍वचा से मुक्‍ति मिलती है.

मॉइस्चराइजर चेहरे पर चकत्तों एवं एजिंग के निशानों को दूर करता है.

मॉइस्चराइजर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं.

मॉइस्चराइजर लगाने से रूखी एवं तैलीय त्‍वचा की परेशानी से भी छुटकारा मिलता है.

अगर आप दिन में बाहर ज्‍यादा निकलती हैं तो एसपीएफ युक्‍त मॉइस्चराइजर ही लगाएं.

रात में भी मॉइस्चराइजर का इस्‍तेमाल किया जाता है.

चेहरे धोकर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए.

अपनी एक उंगली पर थोड़ा-सा मॉइस्चराइजर लें और उसे अपने गालों एवं माथे पर छोटी-छोटी बिंदुओं के रूप में लगाएं.

अब सर्कुलर मोशन में उंगलियों की मदद से इस क्रीम को हल्‍के-हल्‍के से फैलाएं.

इसके बाद इसी तरह से मॉइस्चराइजर को नाक, ठोड़ी और अपर लिप भी लगाएं.

दमकती और गोरी त्वचा पाने के लिए घर में ही लगाएं चुकंदर से बने फेस पैक...