आज धनतेरस के साथ छोटी दीवाली भी है
छोटी दीवाली हर साल कार्तिक महीने की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं
छोटी दीवाली को नरक चतुर्दशी भी कहते हैं
छोटी दीवाली को काली चौदस या रूप चौदस के नाम से भी जाता जाता है
छोटी दीवाली 23 अक्टूबर यानि आज मनाई जा रही है
धार्मिक मान्यता की मानें तो दीवाली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है
इस दिन वास्तु के अनुसार घर के भीतर नालियों पर दीया जलाना शुभ होता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी का संबंध सीधे वरुण देव से होता है
वहीं, वरुण देव का संबंध सीधे धन से होता है. वरुण धाम को रत्नाकर कहा जाता है
मान्यता के अनुसार इस दिन यमराज की उपासना की जाती है
लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर दीया जगाकर परिवार की मंगल कामना करते हैं
मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु और रोग लगने का डर नहीं रहता है
इसके बाद आप छोटी दीवाली के दिन दीया जरूर जलाएं
5 दिवसीय त्योहार दीवाली के दौरान मनाए जाने वाले हर पर्व की अपनी खासियत है
धनतेरस के पीछे का रहस्य जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More