यहां देखें रोमांस से भरपूर LGBTQ फिल्मों के नाम

इन दिनों ओटीटी का जलवा है.

आज हम आपको LGBTQ (Lesbian, Gay, Bisexual, Transgender) फिल्मों के बारें में बताने जा रहे हैं.

Badhaai Do

हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित, बधाई दो में लैवेंडर मैरिज के बारे में दिखाया गया है.

फिल्म में राजकुमार राव भूमि पेडनेकर और चुम डारंग मुख्य भूमिकाओं में हैं.

बधाई दो की कहानी समलैंगिक के ईद गिद घूमती है, जो समाज के दबाव से बचने के लिए शादी करते है.

इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लेस्बियन के किरदार में नजर आई जो कि लड़को से काफी दूरी बना कर रहती हैं.

Shubh Mangal Zyada Saavdhan

फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ भी काफी अलग स्टोरी है.

ये फिल्म देखने में भी आपको मजा आएगा.

फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं जो एक गे के किरदार में हैं, फिल्म में उन्हें जितेंद्र कुमार के गे से प्यार हो जाता है.

Kapoor & Sons

शकुन बत्रा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रजत कपूर, आलिया भट्ट, रत्ना पाठक शाह, फवाद खान और ऋषि कपूर हैं.

 फिल्म में परिवार की कहानी को दिखाया गया है, फिल्म में फवाद खान समलैंगिक का किरदार निभा रहे हैं.

Chandigarh Kare Aashiqui

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी रोमांस से भरपूर है.

 यह फिल्म सेक्स परिवर्तन के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है.

उर्वसी ने क्यों बोला ऋषभ पंत को सॅारी जानने के लिए यहां क्लिक करें...