बाउल कैंसर या कोलन कैंसर के संकेतों पर ध्यान नहीं देने पर खतरनाक साबित हो सकता है

कई बार आपको अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है

जब रेक्टम, कोलन या बड़ी आंत के आसपास की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती है तब कैंसर का रूप लेता है

यह कैंसर आपकी हड्डियों को बर्बाद कर सकता है

बाउल कैंसर को आंत का कैंसर भी कहा जाता है

दुनियाभर में ये तीसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है

इस बीमारी की शुरुआत आंतों की अंदरूनी परत से होती है

धीरे-धीरे यह समस्या बढ़कर शरीर के अन्य अंगों में पहुंच सकती है

यह कैंसर लिवर, फेफड़े, मस्तिष्क, पेरिटोनियम या  लिम्फ नोड्स सहित शरीर के अन्य भागों में फैलता है

बाकी हिस्सों में फैलने की वजह से इसे एडवांस बाउल कैंसर कहा जाता है

बार-बार थकान होने कैंसर कासंकेत देता है

कैंसर या ट्यूमर हड्डियों में फैलने से हड्डियां डैमेज या कमजोर होने लगती है

बीमार महसूस होना भी कैंसर का लक्षण है

बार-बार प्यास लगना एक बहुत बड़ा कैंसर का संकेत है

इन सब्जियों के सेवन से नहीं बनेंगी जानलेवा गांठे...