बिपाशा बसु ने साड़ी पहन बरपाया कहर

बिपाशा बसु इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं.

बिपाशा जल्द ही मां बनने वाली हैं.

 कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी मां बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी.

वहीं अब हाल ही में उनकी गोद भराई हुई.

10000000_939484513626597_7648725606177618629_n

10000000_939484513626597_7648725606177618629_n

जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इन तस्वीरों को बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बिपाशा बसु ने पति करण के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की है.

फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

इन फोटोज में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

इस कपल ने साल 2015 में हॉरर फिल्म अलोन में एक साथ काम किया था.

बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने 30 अप्रैल साल 2016 में शादी रचाई.

279459621_774865020115498_983555536925025316_n

279459621_774865020115498_983555536925025316_n

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

मनोरंजन से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

271517911_336735471787154_3601615837357664878_n

271517911_336735471787154_3601615837357664878_n