BIGG BOSS OTT सीजन 2 में कौन-कौन होगा शामिल, देखिए यहां...

बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की शुरूआत जल्द ही होने वाली है.

कलर्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर इस शो का प्रसारण होगा.

इस बार इस शो को करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे.

इस बार  सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2  को होस्ट करते नजर आएंगे.

बिग बॉस ओटीटी 2 में लगभग 10 विवादित कंटेस्टेंट शामिल होंगे.

जिनमें पूनम पांडे, राजीव सेन, जैद दरबार, मुनव्वर फारुकी, पारस अरोड़ा

अंजलि, अरोड़ा, फहमान खान, फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के नाम शामिल हैं.

आदित्य नारायण शो में शामिल नहीं होंगे

इस बात की जानकारी उन्होंने खुदी दी.

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि वह रियलिटी शो में भाग नहीं लेंगे.

इस शो की शूटिंग जल्द ही जून 2022 में शुरू होगी.

पिछले सीजन में दिव्या अग्रवाल शो की विनर रही थीं.

Ishita Dutta ने कराया ग्लैमरस प्रेग्नेंसी फोटोशूट...