मसालेदार भरवां भिंडी बनाने की रेसिपी

बसे पहले भिंड़ी को लेकर अच्छे से धोएं और कपड़े की मदद से पोंछ लें

भिंडी को थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए रख दें

इन सूखी भिंडी को बीच से काटें और इसे ऊपर,नीचे से काट लें

एक बाउल में सारे मसालों को डाल कर थोड़ा पानी की मदद से मिलाएं

बीच से कटी भिंडियों को हल्का सा खोलकर मसाले का पेस्ट भर दें

इसके बाद एक कढ़ाई में सरसों का तेल डालें और गर्म करें

 स्टफ्ड भिंडी को डालकर अच्छे से मिलाकर धीमी आंच पर बिना ढके पकाएं

स्टफ्ड भिंडी को करीब 12 से 15 मिनट तक अच्छे से पका लें

अब आपकी स्वादिष्ट मसालेदार स्टफ्ड भिंडी बनकर तैयार हो चुकी हैं

सोयाबीन के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...