जानिए आपकी स्किन टोन के साथ कौन सा शेड रहेगा बेस्ट

Image Credit: Pexels

अक्सर महिलाएं अनेक तरीके के शेड्स देखकर कन्फ्यूज हो जाती हैं।

Image Credit: Pexels

आज हम आपको बताएंगे कि स्किन टोन के हिसाब से कैसे किया जाए परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स का चुनाव।

Image Credit: Pexels

अगर आपका रंग काफी साफ है तो आपके लिए लिपस्टिक के ढेर सारे शेड्स काम के हो सकते हैं।

Image Credit: Pexels

गोरी रंग वाली महिलाओं पर लाइट पिंक, वाइन रेड, लाइट पर्पल, कोरल, पीच, न्‍यूड पिंक और चेरी रेड कलर खूब सूट करेगा।

Image Credit: Pexels

अगर आपका रंग गेहूंआ है, यानी न डार्क और न ही बहुत फेयर तो आपको न्‍यूड शेड्स से बचना चाहिए.

Image Credit: Pexels

ऐसी महिलाओं पर ब्राउन कलर के शेड्स परफेक्ट लगते हैं। 

Image Credit: Pexels

अगर आपका रंग सांवला है तो आपको लिपस्टिक के ब्रिक रेड, ब्राउनिश रेड और केरेमल कलर, कॉफी कलर ट्राई करने चाहिए।

Image Credit: Pexels

वहीं अगर आपका रंग ज्यादा डार्क है तो आप अपने लिए ब्राउन, रेड, पर्पल कलर को चुन सकती हैं।

Image Credit: Pexels

क्या है लिपस्टिक लगाने का सही तरीका?

Image Credit: Pexels

पहले लिपबाम को लेकर होठों पर अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

Image Credit: Pexels

इसके बाद हल्का सा प्राइमर या फाउंडेशन लगाएं ताकि आपकी लिपस्टिक होठों पर देर तक टिकी रहें।

Image Credit: Pexels

ब्यूटी से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Image Credit: Pexels