युजु फ्रूट के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान.
चेहरे का ख्याल रखने के लिए कई सारे फलों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन्हीं फलों में से एक फल है, युजु फ्रूट.
युजु फ्रूट को आमतौर पर मौसंबी भी समझ लिया जाता है.
युजु फ्रूट कई तरह के विटामिन्स से भरा हुआ है जो आपकी स्किन को कोमल और चिकना बनाने में मदद करता है.
युजु फ्रूट खट्टा फल होता है, जिसकी उत्पत्ति रूटेसी परिवार से हुई है.
युजु फ्रूट को जापानी अंगूर भी कहा जाता है.
युजु फ्रूट का इस्तेमाल आमतौर पर खाना पकाने के लिए किया जाता था.
लेकिन युजु फ्रूट की बेहतरीन खुशबू और एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन की वजह से ये एक पसंदीदा स्किनकेयर प्रोडक्ट बन चुका है.
युजु स्किन को हाइड्रेशन देता है, क्योंकि ये स्किन के भीतर आसानी से पहुंच जाता है.
युजु के जरिए स्किन पर नमी बनी रहती है और रूखापन नहीं होता है.
युजु के पल्प के इस्तेमाल से एंटी-एजिंग स्किन की देखभाल होती है.
युज़ु में फाइटोकेमिकल्स में एंथोसायनिन, कैरोटीनॉयड और फ्लेवोनोइड शामिल हैं.
ये एंटीऑक्सिडेंट एजेंट ग्लाइकेशन को रोकते हैं, जिनकी वजह से स्किन की चमक बरकरार रहती है.
दालचीनी और शहद के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान...
Read More