जानें ओस की बूंदों के फायदे

ओस की बूंदों से ढकी घास पर चलने से हमारे शरीर को कई लाभ मिलते हैं

ओस की बूंदे दिखने में भले ही छोटी होती है लेकिन इसके फायदे गजब के होते हैं

एक शोध के अनुसार इनमें 14-16 पीपीएम तक ऑक्सीजन होती है

ओस की बूंदे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती हैं

सुबह ओस की बूंदे एकत्रित कर पीने से शरीर तरोताजा हो जाता है

सुबह की ओस में ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा  होती है, जिससे पिंपल्स और झाइयां नहीं होती हैं.

ओस की ताजा बूंदे आंखों की रोशनी के लिए लाभदायक होती हैं

सुबह की ओस को चेहरे पर लगाने  से चेहरे का तैलीयपन कम होता है

रोज सुबह ओस की बूंदों को पीने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है

और स्टोरीज के लिए क्लिक करें...