घने और खूबसूरत बालों के लिए ऐसे लगाएं बालों में भृंगराज

आयुर्वेद में भृंगराज को बालों के लिए चमत्कारी माना जाता है

इस जड़ी-बूटी को बालों पर लंबे समय से लगाया जा रहा है

बालों के झड़ने से परेशान हैं तो भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते हैं

आम तेल की ही तरह बालों पर भृंगराज के तेल से मालिश की जा सकती है

सिर धोने से आधे या एक घंटे पहले भृंगराज का तेल लगाया जा सकता है

हेयर फॉलिकल्स को भृंगराज से फायदा मिलता है

भृंगराज से हेयर मास्क भी बनाए जा सकते हैं

आंवला के पाउडर में भृंगराज पाउडर मिलाकर बालों में लगाया जाता है

डैंड्रफ से छुटकारा पाने में भी भृंगराज फायदेमंद साबित होता है

भृंगराज बालों को मजबूत बनाता है

समय से पहले सफेद होने से रोकने के लिए भी भृंगराज को लगाया जा सकता है

रूखी-सूखी स्कैल्प को नमी देने में भृंगराज का तेल असरदार है

भृंगराज लगाने से बालों की चमक बढ़ती है

बालों में तेल लगाते समय भूल से भी न करें ये गलती...