पान के पत्तों के ये 10 फायदे नहीं जानते होंगे आप
भारत में पान खाने की परंपरा बहुत पुरानी है
माना जाता है कि पान के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं
पान के पत्तों का उपयोग शरीर की कई परेशानियों से निजात पाने के लिए किया जा सकता है
वैसे तो पान खाने को बुरी आदत माना जाता है, लेकिन पान खाने से कुछ फायदे भी होते हैं
खांसी को रोकने के लिए पान के पत्ते का उपयोग लाभकारी माना जाता है
कब्ज एसिडिटी जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए पान की पत्तियां चबानी चाहिए
पान के पत्तों से मसूड़ों की सूजन कम होती हैं और मसूड़ों में उभरी हुई गांठों को आराम मिलता है
पान की पत्तियों का सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है
पान को चबाते समय यदि सुपारी, तंबाकू, कत्था, चूना जैसी चीजे न मिलाएं तो यह दांतों के लिए फायदेमंद होता है
सर्दी, एलर्जी, सिरदर्द या शरीर के किसी हिस्से में आई सूजन या चोट से छुटकारा पाने के लिए पान के पत्ते चबाना लाभकारी होता है
पान के पत्तों का प्रयोग भूख बढ़ाने के लिए भी किया जाता है
मुंह में होने वाले छालों से निजात पाने के लिए पान उपयोगी होता है
माना जाता है पान के पत्तों में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर के वजन को संतुलित बनाए रखने में मदद करते हैं
कद्दू के बीज के हैं अनोखे फायदे, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More