इन 6 मुस्लिम देशों में बराक ओबामा ने गिरवाए थे बम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान को लेकर भारतीय राजनीति गरमा गई है.

पिछले दिनों उन्होनें भारतीय मुस्लिम अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर एक विवादित बयान दिया था.

ओबामा के बयान पर निर्मला सीतारमण ने तीखा हमला बोला था.

जुबानी हमले में वित्त मंत्री ने कहा था कि “आपने 6 मुस्लिम देशों पर बम गिराए थे”.

ये हैं वो 6 मुस्लिम देश जिनपर बराक ओबामा ने गिरवाए थे 26,171 बम.

सीरिया में 2016 में अमेरिका ने 12,192 बम गिराए थे.

2016 में इराक में अमेरिका ने 12,095 बम गिराए.

साल 2016 में अमेरिका ने अफगानिस्तान में 1337 बम गिराए.

लीबिया में 2016 में अमेरिका ने 496 बम गिराए.

साल 2016 में अमेरिका ने यमन, सोमालिया में भी बम गिराए थे.

काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स के डाटा में इस बात का खुलासा हुआ.

Monsoon में रहना चाहते हैं फिट तो इन बातों का रखें ख्याल