ग्लोइंग त्वचा के लिए ऐसे बनाएं केले के फेस पैक
ड्राई स्किन के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है
यह स्किन को नमी और पौषण दोनों देता है
इस फेस पैक को बनाना भी आसान है
आधा केला लेकर मसलें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें
इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें
अब गुनगुने या ठंडे पानी से चेहरा धो लें
नीम और हल्दी को केले के साथ मिलाया जाता है
सबसे पहले आधा केला लेकर उसे मसल लें
साथ ही केले के छिलके को भी पीसें
इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर या पेस्ट मिलाएं
अब इस पैक को मिक्स करके चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें
चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए ये फेस पैक अच्छा है
हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है
बालों में तेल लगाते समय भूल से भी न करें ये गलती...
Click Here