बालिका वधू की ये चाइल्ड एक्ट्रेस हर लुक में बरपाती हैं कहर

बालिका वधू से पहचान पाने वाली आनंदी यानी अविका गौर हर लुक में अच्छी लगती हैं.

चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न अविका हर लुक में फैंस को दीवाना बनाती हैं.

उनके स्टाइलिश और क्लासी लुक से इंस्पायर होकर आप कुछ नया रिक्रियेट भी कर सकते हैं.

अविका गौर अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

अविका इस लाइट ब्लू कलर की आउटफिट में बेहद क्यूट लग रहीं हैं.

गर्मियों में यह लुक काफी कूल और कंफी लुक देगा. इसे आप रिक्रियेट कर सकते हैं.

साड़ी पहनकर अविका एकदम एलिगेंट और क्लासी लगती हैं.

गर्मियों में घूमने के लिए अविका का ये लुक काफी शानदार है.

मल्टीकल का ये ड्रेस समर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं जो बेहद कूल लुक देगा.

व्हाइट कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में अविका काफी ग्लैमरस लग रहीं हैं.

ब्लैक कलर के लंहगे में अविकार बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. यह लुक फैमिली फक्शन के लिए परफेक्ट है.

इस व्हाइट और फ्लोरल लंहगा काफी एट्राक्टिव लग रहा है. इस लुक को रिक्रियेट किया जा सकता है.

टीवी की ये संस्कारी बहुएं रियल लाइफ में ढाती हैं कहर...