IAS अतहर आमिर की मंगेतर के पास सलवार- सूट के शानदान कलेक्शन हैं

अतहर आमिर की होने वाली वाइफ महरीन हर तरह के कपड़ों में कहर ढाती हैं

लेकिन  डॉक्टर महरीन काजी के सलवार- सूट लूक का कोई तोड़ नहीं

महरीन काजी के सलवार-सूट स्टाइल को आप भी अपना सकते हैं

महरीन अपने इंस्टाग्राम पर अकसर सूट की फोटो शेयर करती रहती हैं

डॉक्टर महरीन ने हाल ही में अपनी  मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है

मेहंदी में पीले कलर के सिंपल सलवार सूट में महरीन बेहद स्टाइलिश लग रही थी

ग्रीन कलर का मखमली प्लाजो सूट भी महरीन पर बेहद खिल रहा है

हाल ही में महरीन के ईद पर ग्रीन और व्हाइट रंग के सलवार सूट लूक की लोगों ने काफी तारीफ की थी 

IAS अतहर आमिर और महरीन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

दोनों ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

मेहरीन कश्मीर की रहने वाली हैं और वह पेशे से डॉक्टर हैं

इन दिनों वह नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान में कार्यरत हैं

वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं

महरीन के स्टाइल और फैशन से कोई भी इंस्पायर हो सकता है

महरीन बेहद खूबसूरत हैं, वह हर तरह के कपड़ों में स्टाइलिश लगती हैं

महरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सलवार- सूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

महरीन के इस स्टाइल से आप ट्रेडिशनल लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं

इस सिंपल लुक को आप ऑफिस में भी कैरी कर सकते हैं

महरीन का ये स्टाइल भी आपको बेहद पसंद आएगा

पिंक कलर का फ्रॉक सूट भी उनपर काफी जच रहा है

IAS अतहर और महरीन  की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें...